मुसाफिर हैं हम तो
हमारे मिलने की खुशी क्या
और क्या ही जाने का गम
प्रेम तो बंधन विमुक्त होता है
और दूरियाँ भी ज़रूरी होती है
हमें पास होने का अहसास दिलाती है
जाने पर आँसू ना बहाया करो
दिल तो मेरा भी भर आता है
जाना थोड़ा मुस्किल हो जाता है
दिल की नज़र से देखो
साथ ही तो हूँ हर पल
और साथ लिए हूँ हमारा प्यार हर पल